जरूरत की खबर- फोन चोरी तो कैसे हटाएं UPI अकाउंट:एक कॉल से SIM को कराएं ब्लॉक, जानें फोन ब्लॉक कराने का सही तरीका

जरूरत की खबर- फोन चोरी तो कैसे हटाएं UPI अकाउंट:एक कॉल से SIM को कराएं ब्लॉक, जानें फोन ब्लॉक कराने का सही तरीका

स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। यही वजह है कि आज हर हाथ में स्मार्टफोन है। कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं ने स्मार्ट फोन को और पॉपुलर और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बना दिया है। इंटरनेट बैंकिंग की वजह से लोग पैसों के लेन-देन को लेकर बैंकों के चक्कर लगाना भूल गए हैं। अब एक क्लिक पर पैसे ट्रांसफर करना, बिल भरना, फोन रिचार्ज करना, टिकट बुक करना या ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम बड़ी आसानी से हो जाते हैं।

देश में स्मार्टफोन की संख्या में तेजी से बढ़ी है। लेकिन इसके साथ स्मार्टफोन चोरी और स्मार्टफोन से जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा हुआ है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में हर महीने करीब 50,000 मोबाइल फोन चोरी होते हैं। ऐसी घटनाएं बस, ट्रेन या बाजार कहीं भी हो सकती हैं। मोबाइल चोरी होने पर लोगों को सबसे ज्यादा डर पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा के लीक होने का होता है। कई बार अपराधी आपके सिम कार्ड का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए भी कर सकते हैं।

ऐसे में स्मार्टफोन के चोरी या गुम होने पर तुरंत UPI अकाउंट और सिम कार्ड को ब्लॉक करना जरूरी है।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि अगर फोन चोरी हो जाए तो अपनी UPI ID कैसे डिलीट करें? साथ ही जानेंगे कि-

  • फोन चोरी होने पर तुरंत क्या करना चाहिए?
  • सिम कार्ड को कैसे बंद करा सकते हैं?

सवाल- UPI क्या है और यह कैसे काम करता है?

जवाब- UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम होता है। इसकी मदद से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा 24*7 ट्रांसफर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है और इसमें पैसे ट्रांसफर की कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है।

UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए स्मार्टफोन में फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, भीम ऐप जैसे पेमेंट ऐप होना जरूरी है, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके बाद आप UPI ऐप्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

सवाल- स्मार्टफोन चोरी होने पर UPI ID को ब्लॉक करना क्यों जरूरी है?

जवाब- UPI ID आपका यूनिक आइडेंटिफायर होता है। अगर आपका फोन गलत हाथों में लग जाए तो इसका मिसयूज हो सकता है। वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। इसलिए फोन के चोरी होने की स्थिति में UPI ID को ब्लॉक करना बहुत जरूरी है।