चैंपियंस ट्रॉफी- ICC ने 544 करोड़ का बजट तय किया:इसमें पाकिस्तान के बाहर वेन्यू के लिए लागतें भी शामिल; अगले साल खेला जाएगा टूर्नामेंट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए बजट तय कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने हाल ही में कोलंबो में अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में करीब 544 करोड़ रुपए (65 मिलियन डॉलर) के बजट को मंजूरी दी है।
इस बजट में पाकिस्तान के बाहर कुछ खेलों के आयोजन से जुड़ी लागतें भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाती है तो उसके मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराए जा सकते हैं। ये मैच UAE या श्रीलंका में आयोजित हो सकता है। इसलिए बजट राशि को इतना बढ़ाया गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि अब तक BCCI ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।